बचपन में खेलते हुए सभी को चोट लगना आम बात है बच्चे खेल कूद कर ही बड़े होते हैं पर कुछ छोटे ऐसी होती है जो हमारी त्वचा पर निशान छोड़ जाते हैं जो देखने में काफी बुरी लगती है ऐसे में अगर यह निशान हमारे चेहरे की त्वचा पर रह जाए तो हमारे आत्मविश्वास को कम कर देती हैं शरीर के अन्य भागों के चोट के निशान को हम कपड़ों से ढक सकते हैं पर त्वचा पर चेहरे की त्वचा का निशान हम नहीं छुपा सकते हैं इसके लिए हमें उपाय करने पड़ते हैं बाजार में कुछ क्रीम उपलब्ध है जो इन्हें हल्का कर देती है यह काफी महंगी होती है जिसे हर कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता है हम आज इस आर्टिकल में आपको घरेलू चीजों के द्वारा चोट के निशान को दूर करने के उपाय बताएंगे
चोट लगने के कारण :-
- किसी चीज से टकरा जाने से चोट लग जाने से उसका निशान रह जाता है
- हाथ पैर कहीं पर भी किसी नुकीली चीज के लग जाने से चोट हो जाती है जिस का निशान लंबे समय तक रहता है
- चाकू से कट जाने पर चोट का निशान लंबे समय तक रह जाता है
नुस्खा :-
- एक चम्मच एलोवेरा जेल
- एक चम्मच गुलाबजल
विधि :-
दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लीजिए और चोट के निशान पर हल्के हाथों से मसाज करें मसाज करने के बाद सो जाए यह अच्छा परिणाम देगा सुबह उठकर साफ पानी से प्रभावित क्षेत्र को धो ले
एलोवेरा जेल मरम्मत करने का काम करता है और चोट के निशान को हल्का करता है
चोट के निशान दूर करने के अन्य उपाय :-
- एलोवेरा का गुद्दा निकाल लें। फिर इससे चोट के निशान वाली जगह पर लगाकर मसाज करें। इस प्रक्रिया को रात को इस्तेमाल करें। मसाज करने के बाद सो जाएं। इससे अच्छा परिणाम मिलेगा। चेहरे के बाकी के दाग-धब्बो के लिए भी यह जादुई नुस्खा है।
- एक चम्मच जैतून के तेल को घाट पर लगाएं छोटा है तो थोड़ा ही लें अपनी त्वचा पर लगाने के बाद 5 मिनट तक अच्छे से मसाज करें 10 मिनट तक त्वचा पर लगा रहने दें चोट के निशान वाली जगह को साफ कपड़े से पूछ लें जैतून के तेल में विटामिन ई होता है जो त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता है इसमें एंटीसेप्टिक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो के दाग को मिटाने में मदद करते हैं
- चोट के निशान वाली जगह पर एक चम्मच नारियल का तेल लगाएं फिर कुछ देर तक मसाज करें बस आज के बाद तेरे को त्वचा पर ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दे इसे आप दिन भर में दो से तीन बार कर सकते हैं नारियल के तेल में ओमेगा 3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो घाव के निशान को ठीक करते हैं और खराब हुई त्वचा को सही करते हैं
- अगर आप दाग धब्बों को एक हफ्ते के अंदर हटाना चाहते हैं तो बेकिंग सोडा मददगार साबित हो सकता है। एक चम्मच बेकिंग सोडा में तीन चम्मच पानी मिलाइये। इस मिश्रण को दाग पर लगाइये और कुछ मिनट तक मिलाइये। ऐसा करते समय दाग पर ज़्यादा तेज़ ना रगड़ें। गुनगुने पानी से धो लें।
- एलोवेरा का गुद्दा निकाल लें। फिर इससे चोट के निशान वाली जगह पर लगाकर मसाज करें। इस प्रक्रिया को रात को इस्तेमाल करें। मसाज करने के बाद सो जाएं। इससे अच्छा परिणाम मिलेगा। चेहरे के बाकी के दाग-धब्बो के लिए भी यह जादुई नुस्खा है।
- शहद काफी पुराना नुस्खा है, जिसका परिणाम भी बेहतर दिखाई देता है। शहद में ओटमिल और थोड़ा सा पानी मिलाकर चोट के निसान पर लगाएं। थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। इस प्रक्रिया को राज इस्तेमाल करें।
- वैसे तो आप अकेले खीरे का रस निशान पर लगा सकते है। इसस न केवल दाग गायब होगा बल्कि चेहरे की रंगत भी निखरेगी। इसके अलावा खीरे के रस में प्याज का रस मिलाएं और दाग पर लगाएं। दिन में इस प्रक्रिया को कई बार दोहराएं। इससे करने से चेहरे पर मौजूद दाग जल्दी ही गायब हो जाएंगे।
- जिस जगह पर चोट का निशान है उसे कोको-बटर से नम कर लें। फिर उस जगह को हल्के हाथों से सर्कुलेशन में घुमाएं। दिन में 3-4 बार ऐसे मसाज करें। ऐसा करने से जल्दी फायदा होता दिखाई देगा।
- चोट का निशान हटाने के लिए रात भर मेथी दाने को पानी में भिगोकर रख दें और सुबह से पीसकर इसका लेप निशान पर लगाएं फिर आधे घंटे के बाद चोट के निशान वाली जगह को धो लें
- तानी मिट्टी में नींबू का रस और गुलाब जल मिला लें और चोट वाले स्थान पर लगाएं 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें उसके बाद ठंडे पानी से धो लें
- नींबू और टमाटर में विटामिन सी होता है जो त्वचा पर से दाग और धब्बे हटाने में मदद करता है नींबू का रस और टमाटर को मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और हर आधे घंटे बाद हर रोज लगाएं आधे घंटे के बाद धो लें
- दूध में तिल और आंवले को पीसकर इसमें गुलाब जल मिलाएं और चोट के निशान पर लगाएं यह आपको सोने से पहले करना है सुबह उठकर साफ पानी से धो ले